संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दृष्टिकोण भी नीति भी नियत भी = अखिलेश यादव

चित्र
                      भाग :- 1 हम सभी कभी-कभी आपस में चर्चा करते ही रहते है किसी न किसी मुद्दे के साथ कभी वो मुद्दा परिवार का होता है कभी आस पड़ोस का कभी समाज का कभी कभी राजनीति पर भी चर्चा हो ही जाती है , मेरे निजी अनुभव के अनुसार अधिकतर साथी इस बात को सिरे से ख़ारिज करते नजर आते हैं कि जाति या धर्म के आधार पर वोट होना चाहिये सभी का एक ही मत है कि राजनीति विकास के नाम पर व वोट भी विकास के लिए ही दिया जाये, सभी का मानना होता है कि राजनैतिक गलियारों की चर्चा आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं सड़क,सुरक्षा,बिजली,पानी,रोटी,कपड़ा,मकान,किसान,नोजवान या रोजगार को लेकर ही होनी चाहिये जब कोई जीते वो किसी भी दल या समाज का हो सबसे पहले इन मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करे , लेकिन ऐसा हम सोचते तो है चर्चा भी इसी मुद्दे पर आकर खत्म हो जाती है लेकिन हम कभी विचार करते है कि क्या हम असलियत में इन्ही मुद्दों पर वोट कर रहे है? क्या हमने जिसे वोट दिया वो इन सभी जरूरतों पर या इनमे से कुछ जरूरतों पर भी ध्यान दे रहा है ? - साथियों हम नही सोचते, चर्चाओं में...

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और समाजवाद

चित्र
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और समाजवाद विभिन्न समाजवादी विचारक अलग-अलग लोगो को समाजवादी विचारधारा का नायक मानते हैं जिसमें भारत से लेकर विदेशों तक के बहुत से नाम है परंतु मेरा व्यक्तिगत मानना है कि भारतीय संस्कृति में ही समाजवादी विचारधारा का मूल है और समाजवाद की शिक्षा मिलती है व मुखयतः भारतीय संस्कारों में ही  समाजवादी  विचारधारा के साथ जीने की प्रेरणा मिलती है उदाहरणतः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवनकाल व चरित्र भी एक बड़ी प्रेरणा है भगवान श्रीराम ने अपने पूरे जीवन काल में समाजवाद को चरितार्थ किया है और बहुत बड़ी प्रेरणा समानता की विचारधारा के लिए साबित हुए हैं  राम ऊंच-नीच, छोटे-बड़े और राजा-प्रजा का भेद नहीं मानते। वह समदर्शी हैं और सच्चे अर्थों में समाजवादी हैं। जो व्यक्ति उनके संपर्क में आता है, वह उसे दिल से अपनाते हैं। जो उनके लिए एक-एक कदम आगे बढ़ाता है, वह उसके लिए दस कदम आगे बढ़कर उसे गले लगाते हैं। राम के राज्याभिषेक की घोषणा की सूचना मिलने पर राम सोचते हैं कि हम सब भाई एक ही साथ जन्में, खाना, सोना, लड़कपन के खेलकूद, कर्णछेदन, यज्...